प्यार में ना हार, ना ही जीत होती है
जब भी दिखे सजना तभी बस ईद होती है
नमस्कार दोस्तों
लीजिये पेश है आज की ये फनी पोस्ट
मेरे विचार हैं ,मेरी ये सोच है
मत ये समझना के, हम तुम्हारे कोच है
पैरोडी (दिल की ये आरजू थी कोई दिलरुबा मिले )
हम चाहते हैं के अच्छी दवा हमको अब मिले
लो बाबा रामदेव ने दूर कर दिये गिले
हमने बिमारियों में गुजारी है जिन्दगी
डरते हैं एलोपैथी की गोली से हमसभी
ऐसा ना हो के उल्टा असर गोली का दिखे
लो बाबा रामदेव ----------------
घी ये पतंजलि का बहुत खास ,शुद्ध है
ये कम्पनी स्वदेशी ,मिलावट विरुद्ध है
एक बार क्यों ना सेवा का मौका इन्हें मिले
लो बाबा रामदेव ----------------
शालिनी शर्मा
अज्ञानी वो जो नही पतंजलि अपनाये
सीख ले योगा ना कभी बीमारी घर आये
मछली से हम कहें अगर पानी बिन रहना सीखो जी
अगर टोकरी के बर्तन से बोले, तुम मत चीखो जी
हो चुनाव,तब क्या ये सम्भव ,क्या ऐसा हो सकता है
भीड़ से नेता कह दें ,कृपया रैली में मत दीखो जी
नमस्कार दोस्तों
अगर आप हास्य पढ़ना और सुनना चाहते हैं तो नेता ऐसा टॉपिक है जिसमें आपको भरपूर हास्य मिलेगा।धन्यवाद उस व्यक्ति का जिसने हास्य लिखने के लिये सबसे पहले नेताओं को चुना।
नेता एक ऐसा प्राणी है जो देश को बर्बाद करने के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार है। भूटान में चुनाव लड़ने के लिये ग्रैजुएट होना जरूरी है पर भारत में नही क्योंकि भारत महान देश है।महान देश छोटी छोटी बातो पर ध्यान नही देते।
धन्यवाद
देश की समस्याओं पर चर्चा करने के लिये सारे नेता खाट पे बैठे पर खाट इतनी नरम थी कि बैठते ही सो गये
परन्तु सोना भी जरूरी है वरना स्वास्थ्य खराब हो जाता हैऔर नेताओं का स्वास्थ्य सही रहना आवश्यक है जनता तो बीमार होती रहती है डेंगू ,चिकनगुनिया सब जानी पहचानी बीमारियां है उसकी