
प्यार में ना हार, ना ही जीत होती है
जब भी दिखे सजना तभी बस ईद होती है
नमस्कार दोस्तों
लीजिये पेश है आज की ये फनी पोस्ट
मेरे विचार हैं ,मेरी ये सोच है
मत ये समझना के, हम तुम्हारे कोच है
पैरोडी (दिल की ये आरजू थी कोई दिलरुबा मिले )
हम चाहते हैं के अच्छी दवा हमको अब मिले
लो बाबा रामदेव ने दूर कर दिये गिले
हमने बिमारियों में गुजारी है जिन्दगी
डरते हैं एलोपैथी की गोली से हमसभी
ऐसा ना हो के उल्टा असर गोली का दिखे
लो बाबा रामदेव ----------------
घी ये पतंजलि का बहुत खास ,शुद्ध है
ये कम्पनी स्वदेशी ,मिलावट विरुद्ध है
एक बार क्यों ना सेवा का मौका इन्हें मिले
लो बाबा रामदेव ----------------
शालिनी शर्मा
अज्ञानी वो जो नही पतंजलि अपनाये
सीख ले योगा ना कभी बीमारी घर आये


No comments:
Post a Comment