गीत
दुनिया में सबसे ज्यादा खुशनसीब हो गये
अपने वतन पे मर के जो शहीद हो गये
इस देश के जवानो तुम बेमिसाल हो
धन्य हैं वो माए तुम जिनके लाल हो
जिनका दूध पी के शूरवीर हो गये
अपने वतन ----------------------
गोली जिगर पे खायी मगर उनको यूं लगा
आकर गले से जैसे कोई मीत हो मिला
उनके लिये तो मोत मन मीत हो गये
अपने वतन ----------------------
होली वो खेली ऐसी खून अपना बहाया
दीवाली में दीये ना जला खुद को जलाया
ईदो में मोत से गले मिल हमीद हो गये
अपने वतन ----------------------
वो देखो इक शहीद तिरंगे में जा रहा
कुर्बानी देके अपना गौरव बढ़ा रहा
शव से लिपट तिरंगे भी ग़मगीन हो गये
अपने वतन ----------------------
शालिनी शर्मा
दुनिया में सबसे ज्यादा खुशनसीब हो गये
अपने वतन पे मर के जो शहीद हो गये
धन्य हैं वो माए तुम जिनके लाल हो
जिनका दूध पी के शूरवीर हो गये
अपने वतन ----------------------
गोली जिगर पे खायी मगर उनको यूं लगा
आकर गले से जैसे कोई मीत हो मिला
उनके लिये तो मोत मन मीत हो गये
अपने वतन ----------------------
होली वो खेली ऐसी खून अपना बहाया
दीवाली में दीये ना जला खुद को जलाया
ईदो में मोत से गले मिल हमीद हो गये
अपने वतन ----------------------
वो देखो इक शहीद तिरंगे में जा रहा
कुर्बानी देके अपना गौरव बढ़ा रहा
शव से लिपट तिरंगे भी ग़मगीन हो गये
अपने वतन ----------------------
शालिनी शर्मा
No comments:
Post a Comment